WARRIORS OF MAHABHARAT

Downolad Latest Movies . and Serial here for free

ad

Featured post

How to download mahabharat starplus

दोस्तो हमारी सहायता करने के लिये नीचे दिये ads per click कीजिये। How to download mahabharat in android phone Step 1- download  and i...

Wednesday, 15 August 2018

अंकज्योतिष 16 अगस्त 2018 : जन्मांक 04 वाले जातक अत्यधिक धन खर्च की स्थिति बनेगी, नियंत्रण रखें


पंडित गुलशन अग्रवाल
अंक 01- परिश्रम के कार्यों को आलस व अनिच्छा के चलते समय पर पुरा नहीं कर पाएंगे। मंदी के दौर में व्यापार में बनाए गए नए संबंधों में पुनः समीक्षा की जरूरत पड़ सकती है।
अनुकूलता के लिए- घर में गाय के दुध से बने घी का दीपक लगाएं।
अंक 02- कामकाज को जल्द निपटाने के चक्कर में गुणवत्ता को बरकरार नहीं रख पाएंगे। स्वास्थ्य के प्रति अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। संबंधों में मधुरता बरकरार रहेगी।
अनुकूलता के लिए- पीले रंग के अनाज का दान करें।
अंक 03- लाभजनित स्थितियों में त्वरित निर्णय न ले पाने के कारण मिले अवसरों में नुकसान उठाना पड़ सकता है। आध्यात्मिक गतिविधि में कमी के कारण बैचेनी भरा माहौल रहेगा।
अनुकूलता के लिए- किसी भी देवस्थल पर श्रमदान करें।
अंक 04- जीवन के महत्वपूर्ण मौकों पर आए उतार-चढ़ाव में दैनिक पूजन कर्म का प्रभाव देखने को मिलेगा। सामाजिक कार्यों में अधिकता से अत्यधिक धन खर्च की स्थिति बनेगी।
अनुकूलता के लिए- नर्वार्णं मंत्र का विधिवत जप करें।
अंक 05- कानूनी मामलों में बहस के नतीजे पक्ष में रहेंगे। दिनचर्या में जनभावना की कद्र करना होगी। उच्चाधिकारी वर्ग को अपने व्यवहार की पुनः समीक्षा करने की जरूरत रहेगी।
अनुकूलता के लिए- एक गुलाबी रंग का पुष्प अपने पास में रखें।
अंक 06- नए काम के संबंध में लिए गए फैसलों पर फिर से विचार-विमर्श करने की जरूरत रहेगी। युवावर्ग को संयमित रहना जरूरी होगा। कृषि कार्यों में तेजी का रूख रहेगा ।
अनुकूलता के लिए- गाय को मीठी रोटी खिलाएं।
अंक 07- सम्पत्ति में अल्प समय के लिए तेजी रहने से त्वरित निर्णय लेने की जरूरत पड़ेगी। मनोरंजन के बहुत से अवसर आएंगे किंतु उसमे समय व पैसा दोनों भरपूर खर्च होगा।
अनुकूलता के लिए- रूपयों के लेनदेन से बचकर रहें।
अंक 08- अपने द्वारा किए गए व्यापक प्रयासों से बुजुर्गों की स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी में आशानुरूप सुधार होगा। अत्यधिक व्यस्तता व काम के बोझ से कार्यक्षमता प्रभावित होगी।
अनुकूलता के लिए- प्रकृति के प्रति अपने दायित्व पूर्ण करें।
अंक 09- युवावर्ग को भाग्य के भरोसे काम करने की बजाए कर्म की प्रधानता स्वीकारना होगी। व्यापार में नफा-नुकसान से परे हटकर अपने कर्म की ओर ध्यान देने की जरूरत है।
अनुकूलता के लिए- जीवमात्र को परेशान करने से बचें।


No comments: