WARRIORS OF MAHABHARAT

Downolad Latest Movies . and Serial here for free

ad

Featured post

How to download mahabharat starplus

दोस्तो हमारी सहायता करने के लिये नीचे दिये ads per click कीजिये। How to download mahabharat in android phone Step 1- download  and i...

Thursday, 16 August 2018

अंकज्योतिष 17 अगस्त 2018 : जन्मांक 07 वाले जातक आज वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, दुर्घटना हो सकती है


पंडित गुलशन अग्रवाल
अंक 01- अविश्वास की भावना पनपने से संबंधों में पुनः समीक्षा की जरूरत रहेगी। पारिवारिक मसलों में निर्णय लेने की स्थिति में आज के समय को टालने का प्रयास करें।
अनुकूलता के लिए- अनावश्यक हास्यविनोद से बचकर रहें।
अंक 02- युवावर्ग में लंबे समय तक अनिर्णय की स्थिति बनी रहने से केरियर में मिले मौकों को गंवाना पड़ सकता है। अभिमान में जीने की अपेक्षा स्वाभिमान से जीने को तवज्जों दें।
अनुकूलता के लिए- भोलेनाथ का घी मिश्रित जल से अभिषेक करें।
अंक 03- मेहनत के कामों में मन की उदासीनता के कारण जोहर दिखाने का प्रयास न करें। शुरूआती दिन नौकरीपैशा के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे। अतः गंभीरता को बनाए रखें।
अनुकूलता के लिए- श्रीकृष्ण को तुलसी की माला अर्पित करें।
अंक 04- शुभ कार्यों को करने के लिए शुरूआती दिन टालने का प्रयास करें। बेफिक्री से काम करने की आदत के कारण अपमानित होना पड़ सकता है। सेहत का विशेष ख्याल रखें।
अनुकूलता के लिए- घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक लगाएं।
अंक 05- प्रबंधन में हुनर के बखुबी इस्तमाल से सहयोगी भी अपनी काबिलियत पर भरोसा करने लगेंगे। कानूनी विवाद में मन के मुताबिक फैसले न होने से पुरे समय खिन्नता रहेगी।
अनुकूलता के लिए- शनिदेव का दुध मिश्रित जल से अभिषेक करें।
अंक 06- वाद-विवाद में अनिर्णय की स्थिति होने से न्यायालय की शरण लेना पड़ सकती है। भुमि-भवन में निवेश के लिए शुभ समय है। व्यवसायिक यात्रा से भरपुर लाभ मिलेगा।
अनुकूलता के लिए- माता-पिता का आशीर्वाद लेकर कार्य शुरू करें।
अंक 07- आकस्मिक धनलाभ के काम में निवेश विशेषज्ञ की सलाह से करें। वाहन की गति पर नियंत्रण रखना होगा। कार्यक्षेत्र में गोपनियता बनाए रखने के फायदे देखने को मिलेंगे।
अनुकूलता के लिए- अत्यधिक क्रोध करने से बचें।
अंक 08- साझेदारी में पूर्णकालीन काम के बजाए अल्पकालीन कामकाज ज्यादा सफल सिद्ध होंगे। निजी संबंधों में आई नीरसता से उभरने के लिए व्यवहार में परिवर्तन करना होंगे।
अनुकूलता के लिए- देवी मंदिर में श्रंगार सामग्री चढ़ाएं।
अंक 09- प्रतियोगी परीक्षा के प्रतिभागियों को अनुकूल माहौल का भरपुर लाभ उठाने में सकारात्मक कोशिष करना चाहिए। वाहन चलाने में अनियमितता से अर्थ का नुकसान संभावित है।
अनुकूलता के लिए- प्रातःकाल शिव-पार्वती के दर्शन करें।



No comments: