पंडित गुलशन अग्रवाल
अंक 01- स्वयं के स्वास्थ्य पर पैनीनजर रखने की जरूरत रहेगी। किसी भी नए काम का श्रीगणेश करने से बचें। पैतृक कारोबार में कर्जे पर नियंत्रण पाने में असफल साबित होंगे।
अनुकूलता के लिए- आज के दिन हरे रंग की वस्तु लेने से बचें।
अनुकूलता के लिए- आज के दिन हरे रंग की वस्तु लेने से बचें।
अंक 02- नौकरचाकर के साथ वक्त की नजाकत को देखते हुए दोस्ताना व्यवहार रखने की जरूरत पर बल देना होगा। साझेदारी में नए काम की शुरूआत को टालने की कोशिशें करें।
अनुकूलता के लिए- गोपालसहस्त्रनाम का पाठ करें।
अनुकूलता के लिए- गोपालसहस्त्रनाम का पाठ करें।
अंक 03- दिन की शुरूआत अतिरिक्त खर्चों के साथ होगी। जीवनसाथी से अपेक्षित सहयोग की उम्मीद पुरी होती दिखाई देगी। भौतिक जीवनशैली का कार्यक्षमता पर असर रहेगा।
अनुकूलता के लिए- हल्दी की माला से देवी मंत्र का जप करें।
अनुकूलता के लिए- हल्दी की माला से देवी मंत्र का जप करें।
अंक 04- अधिनस्थों से सहयोग मिलने लगेगा। पैतृक संपत्ति के कामकाज में व्यवहारिक दिक्कत आ सकती है। यथोचित न्याय मिलने से न्यायपालिका पर विश्वास बरकरार रहेगा।
अनुकूलता के लिए- बच्चों में मिठाई का वितरण करें।
अनुकूलता के लिए- बच्चों में मिठाई का वितरण करें।
अंक 05- अतिरिक्त कामकाज में समय देखते हुए साझेदारी के महत्व को समझना होगा। कृषकों के लिए दिन अच्छा रहेगा। गरिष्ठ भोजन पेट से संबंधित विकारों को जन्म दे सकता है।
अनुकूलता के लिए- अपशब्दों के उपयोग से बचकर रहें।
अनुकूलता के लिए- अपशब्दों के उपयोग से बचकर रहें।
अंक 06- अर्थ की समुचित व्यवस्था न होने से जमीनों के कामकाज में आए सुनहरे मौके हाथ से छुट सकते है। अतिरिक्त धनार्जन के अवसरों का भरपुर लाभ लेने की कोशिश करें।
अनुकूलता के लिए- निशक्तजन को भोजन कराएं।
अनुकूलता के लिए- निशक्तजन को भोजन कराएं।
अंक 07- कार्यक्षेत्र में आई अड़चनों को दूर करने में किसी का गोपनीय सहयोग प्राप्त होगा। आध्यात्मिक कार्यों में अरूचि के चलते नित्य पुजन कार्य ठीक तरह से नहीं हो पाएंगे।
अनुकूलता के लिए- किसी भी मंदिर में कच्ची भोजन सामग्री (सीधा) दान में दें।
अनुकूलता के लिए- किसी भी मंदिर में कच्ची भोजन सामग्री (सीधा) दान में दें।
अंक 08- अतिरिक्त व्यवसाय में अचानक प्राप्त हुए धन को बचत योजनाओं में लगाना भविष्य के लिए हितकारी रहेगा। दांपत्य में परस्पर सहयोग की भावना बरकरार रहेगी।
अनुकूलता के लिए- पीपल के वृक्ष की 5 परिक्रमा लगाएं।
अनुकूलता के लिए- पीपल के वृक्ष की 5 परिक्रमा लगाएं।
अंक 09- खड़ी बोली बोलने के कारण रिश्तेदारी में व्यापक विरोध का सामना करना पड़ सकता है। प्रतियोगी परीक्षार्थीयों का ध्यान पढ़ाई के अपेक्षा घुमने-फिरने अधिक में रहेगा।
अनुकूलता के लिए- गुड़ का सेवन कर घर से निकलें।
अनुकूलता के लिए- गुड़ का सेवन कर घर से निकलें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2N2C50j
No comments:
Post a Comment