पंडित गुलशन अग्रवाल
अंक 01- पति-पत्नी में वैचारिक साम्य का अभाव छोटी मोटी अनबन को जन्म देगा। कार्यालय में आपसी विवाद से बचकर रहें। कार्य करने की क्षमता में कमी का अहसास होगा।
अनुकूलता के लिए- गाय को मीठी रोटी खिलाएं ।
अनुकूलता के लिए- गाय को मीठी रोटी खिलाएं ।
अंक 02- छोटी-मोटी स्वास्थ्य परेशानी देखते हुए स्वास्थ्य लाभ लेना जरूरी होगा। काम न मिल पाने की वजह से मजदुर वर्ग अनमना रहेगा। कार्यक्षमता में वृद्धि करना जरूरी होगा।
अनुकूलता के लिए- किसी भी देवस्थल पर मौसमी फल चढ़ाएं।
अनुकूलता के लिए- किसी भी देवस्थल पर मौसमी फल चढ़ाएं।
अंक 03- निकटतम व्यक्तियों से हुए विवाद के सुलझने के आसार बनते है। विद्यार्थियों के लिए दिन चुनौतीपूर्ण रहेगा। तेजी मंदी के कारोबार में निवेश के लिए यह दिन अनुकूल है।
अनुकूलता के लिए- भोलेनाथ को 11 बिल्वपत्र चढ़ाएं।
अनुकूलता के लिए- भोलेनाथ को 11 बिल्वपत्र चढ़ाएं।
अंक 04- बच्चों के व्यवहार में आए व्यापक बदलाव को देखते हुए समय के परिवर्तन को समझते हुए साथ लेकर चलना होगा। नौकरी में अधिकारों में हुई कमी परेशानी का कारण बनेगी।
अनुकूलता के लिए- पीपल के वृक्ष की जड़ में थोड़ा सा दुध चढ़ाएं।
अनुकूलता के लिए- पीपल के वृक्ष की जड़ में थोड़ा सा दुध चढ़ाएं।
अंक 05- पत्नी का भरपुर सहयोग भविष्य में नए काम करने की प्रेरणा देगा। भविष्य में आने वाले उतार चढ़ाव को ध्यान में रखते हुए कामकाज में दूरगामी फैसले लेने की जरूरत है।
अनुकूलता के लिए- केसरयुक्त चंदन का तीलक लगाएं।
अनुकूलता के लिए- केसरयुक्त चंदन का तीलक लगाएं।
अंक 06- साझेदारी के व्यवसाय में स्पष्टवादी सोच को अपनाने की जरूरत रहेगी। अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है। खर्चों में कटोती की कोशिशें नाकाम रहने से मन दुखी रहेगा।
अनुकूलता के लिए- हास्यविनोद से बचकर रहें।
अनुकूलता के लिए- हास्यविनोद से बचकर रहें।
अंक 07- समाज में अपने को श्रेष्ठ साबित करने के चक्कर में सुकर्मों से समझोता करना पड़ सकता है। पहले से लिए गए फैसलों में समय को देखते हुए बदलाव की जरूरत रहेगी।
अनुकूलता के लिए- बहते जल में थोड़ा सा पंचामृत प्रवाहित करें।
अनुकूलता के लिए- बहते जल में थोड़ा सा पंचामृत प्रवाहित करें।
अंक 08- एकला चलो की नीति से परे हटकर सबको साथ में लेकर चलने की कोशिश करनी होगी। आवष्यकताओं की पूर्ति के लिए आकस्मिक धनलाभ की योजना पर ध्यान दें।
अनुकूलता के लिए- शिक्षण सामग्री का अपमान करने से बचें।
अनुकूलता के लिए- शिक्षण सामग्री का अपमान करने से बचें।
अंक 09- आज के दिन कोई शुभ समचार प्राप्त होगा। न्यायायिक कार्यों में लापरवाही से बचकर रहें। संस्थान में कर्ज को न चुका पाने के कारण मानसिक चिंताओं में बढ़ोतरी होगी।
अनुकूलता के लिए- मौसमी हरी सब्जी का दान करें।
अनुकूलता के लिए- मौसमी हरी सब्जी का दान करें।
No comments:
Post a Comment