पंडित गुलशन अग्रवाल
अंक 01- भुलने की आदत से परेशानी बढ सकती है। वैराग्य का भाव प्रतिस्पर्धा की दौड़भाग से बाहर करा सकता है। खाने-पिने में नियमित रहने का प्रयत्न करते हुए उदर संबंधी रोगों से बचें।
अनुकूलता के लिए- किसी भी मंदिर में ध्वजा चढ़ाएं।
अनुकूलता के लिए- किसी भी मंदिर में ध्वजा चढ़ाएं।
अंक 02- मन में उदासीनता के चलते कोर्ट-कचहरी के कामों की गति में रूकावटें आ सकती है। कार्यस्थल पर लाभांष को बढ़ाने के लिए बड़े परिवर्तन को अमल में लाना होगा।
अनुकूलता के लिए- गुड़ धनिए का सेवन कर घर से निकलें।
अनुकूलता के लिए- गुड़ धनिए का सेवन कर घर से निकलें।
अंक 03- कामकाज के तौर तरीकों में बदलाव का असर देखने को मिलेगा। साझेदारी में एक तरफा निर्णय लेने की आदत परेशानी में डाल देगी। खर्च को कम करने का प्रयास करें।
अनुकूलता के लिए- जीवमात्र को परेशान करने से बचें।
अनुकूलता के लिए- जीवमात्र को परेशान करने से बचें।
अंक 04- बेतरतीब वाहन चलाने के अपने शौक को विराम देने की कोशिश करें अन्यथा शारीरिक नुकसान संभव है। नए कामकाज में भागीरथी प्रयत्नों से भाग्योदय की स्थिति बनती है।
अनुकूलता के लिए- रूपयों के लेनदेन से बचकर रहें।
अनुकूलता के लिए- रूपयों के लेनदेन से बचकर रहें।
अंक 05- विद्यार्थियों को व्यक्तिगत संबंधों पर से ध्यान हटाकर भविष्य की योजनाओं को पुरा करने में समय लगाना होगा। कार्य की अधिकता से शारीरिक थकान महसूस होगी।
अनुकूलता के लिए- गुलाबी रंग का कोई भी एक वस्त्र धारण करें।
अनुकूलता के लिए- गुलाबी रंग का कोई भी एक वस्त्र धारण करें।
अंक 06- कामकाज के ठीक ढंग से चलने के कारण आर्थिक मंदी बेअसर साबित होगी। यात्रा को टालने का प्रयास करें या आगे बढ़ाएं। दिन का कीमती समय दोस्तों में बितेगा।
अनुकूलता के लिए- सांयःकाल में तामसिक भोजन करने से बचें।
अनुकूलता के लिए- सांयःकाल में तामसिक भोजन करने से बचें।
अंक 07- आकस्मिक धनलाभ के चक्कर में पड़ने की बजाए स्थाई आर्थिक श्रोतों की ओर ध्यान देना होगा। मंदी के असर को देखते हुए जोखिमों को उठाते हुए कामकाज करना होगा।
अनुकूलता के लिए- किसी भी मंदिर में थोड़े से सुखे मेवे चढ़ाएं।
अनुकूलता के लिए- किसी भी मंदिर में थोड़े से सुखे मेवे चढ़ाएं।
अंक 08- व्यवसाय में पत्नी का भरपुर सहयोग मिलेगा। प्रबुद्धजनों के विचारों को अपनाने की जरूरत रहेगी। तन-मन दोनों के स्वस्थ रहने से दैनिक दिनचर्या सुचारू रूप से चलेगी।
अनुकूलता के लिए- घर में कुलदेवी का विधिवत पूजन करें।
अनुकूलता के लिए- घर में कुलदेवी का विधिवत पूजन करें।
अंक 09- नौकरीपैशा व्यक्तियों को उलझे हुए न्यायायिक प्रकरणों में अपने हाथ-पैर बचाकर काम करना चाहिए। उलझे हुए धन के न मिलने से वित्तीय प्रबंधन में दिक्कतें आ सकती है।
अनुकूलता के लिए- सांयःकाल में श्वेत पदार्थों के सेवन से बचकर रहें।
अनुकूलता के लिए- सांयःकाल में श्वेत पदार्थों के सेवन से बचकर रहें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2w8hSQ7
No comments:
Post a Comment