WARRIORS OF MAHABHARAT

Downolad Latest Movies . and Serial here for free

ad

Featured post

How to download mahabharat starplus

दोस्तो हमारी सहायता करने के लिये नीचे दिये ads per click कीजिये। How to download mahabharat in android phone Step 1- download  and i...

Tuesday 28 August 2018

संकट नाशक बहुला चतुर्थी व्रत 30 अगस्त 2018


भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी यानी की गुरुवार 30 अगस्त 2018 को हैं । इस चतुर्थी को बहुला चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है, और इसे सभी संकटों का नाश करने वाली संकट नाशक चतुर्थी कहा जाता है । जो कोई भी भादों मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी को व्रत रखकर विशेष पूजा अर्चना करने पर श्रीगणेश जी सब संकटों का नाश करते है, विविध फलदायक एवं सम्पूर्ण सिद्धियों को को प्रदान करते हैं । इस व्रत के दिन ‘एकदंत’ गणेश जी की पूजा की जाती हैं ।
बहुला चतुर्थी व्रत पूजन सामग्री
1- गणेश जी की प्रतिमा
2- धूप - दीप
3- नैवेद्य (मोदक तथा अन्य ऋतुफल)
4- अक्षत - फूल, कलश
5- चंदन, केसरिया, रोली
6- कपूर, दुर्वा, पंचमेवा, गंगाजल
7- वस्त्र गणेश जी के लिये, अक्षत
8- घी, पान, सुपारी, लौंग, इलायची
9- गुड़, पंचामृत (कच्चा दूध, दही, शहद, शर्करा, घी)
पूजा विधि
प्रात: काल उठकर नित्य कर्म से निवृत हो स्नान कर, शुद्ध हो कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें । श्री गणेश जी का पूजन पंचोपचार (धूप, दीप, नैवेद्य, अक्षत, फूल) विधि से करने के बाद, हाथ में जल तथा दूर्वा लेकर मन-ही-मन श्री गणेश का ध्यान करते हुये नीचे दिये गये गणेश मंत्र का उच्चारण करते हुए व्रत का संकल्प करें ।
मंत्र
।। "मम सर्वकर्मसिद्धये सिद्धिविनायक पूजनमहं करिष्ये" ।।
संकल्प लेने के बाद कलश में जल भरकर उसमें थोड़ा सा गंगा जल भी मिलायें । कलश में दूर्वा, एक सिक्का, हल्दी गठान व सुपारी रखने के बाद लाल कपड़े से कलश का मुख बाँध दें । अब कलश के ऊपर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें । पूरे दिन या तीन पहर तक श्री गणेशजी का ध्यान और गणेश पंचाक्षरी मंत्र का जप करते रहे । एक स्नानप्रदोष काल सूर्यास्त के समय में और कर लें । स्नान के बाद श्री गणेश जी के सामने सभी पूजन सामग्री लेकर बैठ जायें । विधि-विधान से गणेश जी का पूजन करें । वस्त्र अर्पित करें, नैवेद्य के रूप में मोदक अर्पित करें, चंद्रमा के उदय होने पर चंद्रमा की पूजा कर अर्घ्य अर्पण करें, उसके बाद गणेश चतुर्थी की कथा सुने अथवा सुनाये । बाद में गणेश जी की आरती कर सभी को मोदक का प्रसाद बांटे एवं भोजन के रूप में केवल मोदक हीं ग्रहण करें । ऐसा करने से सभी कार्य सफल होंगे ।
Bahula Chauth Vrat

No comments: